Khabron wala
भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले घड़ूंह (दैहन) चौक पर वीरवार को एक तेज रफ्तार स्कूटी और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों को भारी नुक्सान पहुंचा है। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पालमपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक कार भवारना से पालमपुर की ओर जा रही थी, जबकि स्कूटी पर सवार दो युवक पालमपुर से भवारना की तरफ आ रहे थे। घड़ूंह चौक से कुछ पहले स्कूटी चालक ने एक बस से ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही भवारना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात बहाल किया। इस संबंध में यातायात प्रभारी मंजीत धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।












