Khabron wala
कुनिहार पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला एक शादी समारोह में हुए मामूली झगड़े से जुड़ा है, जिसमें बीच-बचाव करने गए युवक की जान चली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि जाडली गांव के पास एक युवक दीनानाथ उर्फ बंटी (31) नशे की हालत में बेसुध पड़ा है। पुलिस ने उसे तुरंत कुनिहार अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 12 नवम्बर को दीनानाथ की मृत्यु हो गई।
इस मामले में मृतक के पिता शंकर लाल ने 5 नवम्बर को पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि 3 नवम्बर को दीनानाथ गमझून गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां शराब पीने के दौरान कुछ युवकों में कहासुनी और हाथापाई हो गई। दीनानाथ जब बीच-बचाव करने लगा तो उसे धक्का दे दिया गया, जिससे वह संतुलन खोकर सिर के बल गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए हत्या के आरोप में 4 स्थानीय युवकों भट्टी, अंकित, अर्जुन और करण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।












