शहर में बेकाबू ट्रकों का कहर थम नहीं रहा हरीपुर टोहाना गांव में एक बार फिर बेकाबू ट्रक का कहर दिखाई दिया. जहां ट्रक से टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. दरअसल, हरीपुर टोहाना गांव में ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार मनीष उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रीतम निवासी नवादा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया .
इसके बाद मौके पर पुलिस के देर से आने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और पांवटा साहिब से भंगानी जाने वाला रास्ता जाम कर दिया है ग्रामीणों ओर परिजनों ने शव अभी भी मौके पर रखा है अभी तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से गाड़ियां चल रही है जिससे निरंतर हादसे हो रहे हैं और अधिकारी खनन माफिया व अन्य लोगों से मिलकर ग्रामीणों की सुनवाई नहीं कर रहे









