Khabron wala
कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसआईए की टीम को एक बार फिर कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 लाेगाें को 09.96 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसआईए की टीम कांगड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दाैरान उसे विश्वसनीय सूत्राें से जानकारी मिली कि दो युवक कछियारी बाईपास रोड पर एक गाड़ी (एचपी 01डी-9375) में बैठकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों युवकाें शुभम कौशिक पुत्र मुनीश कुमार निवासी प्रई (रैत) तथा शोभित गुलेरिया पुत्र मान सिंह निवासी इच्छी (गग्गल) को मौके पर ही पकड़ लिया।
आराेपियाें के कब्जे से 09.96 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना कांगड़ा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी कांगड़ा थाना के अंतर्गत एक बड़ा मामला चिट्टे का पकड़ा गया था, जिसमें पंजाब के एक युवक सहित नाबालिग काे गिरफ्तार किया गया था।












