Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे अब गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। मंडी जिले से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर ने सबको स्तब्ध कर दिया। इस हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है।
गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक के साथ हुई स्कूटी की टक्कर
हादसा जंजैहली क्षेत्र के लेहगला के पास बीते कल शुक्रवार दोपहर को पेश आया है। जानकारी के अनुसार, गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक जंजैहली से चैलचौक की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन लेहगला के पास पहुंचा, सामने से आ रही स्कूटी उससे जोरदार टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सड़क पर बेकाबू होकर पलट गई और स्कूटी सवार दोनों युवक स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। इस हादसे में स्कूटी चालक पीयूष कुमार निवासी धनयार जरोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दूसरे की हालत नाजुक
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस टीम को तुरंत सूचना हादसे के बारे में अवगत करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल गुलशन निवासी लंबाथाच गालशाकरा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। SP मंडी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीयूष कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
लोगों की चिंता
इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि आए दिन कई वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में पैदल चलने वाले लोग घर से बाहर निकलने पर भी डरेंगे।












