Khabron wala
कुल्लू जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस थाना बंजार की एक विशेष टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर बंजार के बिणीधार क्षेत्र में एक किराना दुकान पर औचक छापा मारा। तलाशी अभियान के दौरान दुकान के भीतर छिपाकर रखी गई 24 बोतलें अवैध शराब बरामद हुईं। इसमें 12 बोतलें रॉयल स्टैग (विदेशी शराब) और 12 बोतलें देसी शराब (संतरा ब्रांड) शामिल थीं।
इस पर दुकान मालिक धनी राम निवासी गांव धार व तहसील बंजार के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की विस्तृत जाँच पड़ताल जारी है।
पानी के नालू के पास जुआरियों का अड्डा ध्वस्त
वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना ब्रौ की टीम ने ब्रौ में एक रिहायशी ठिकाने पर दबिश देकर जुआरियाें काे पकड़ा है। यही नहीं, उनके कब्जे से नकदी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पानी के नालू के समीप स्थित यश ठाकुर के मकान की निचली मंजिल में बने कमरे में दबिश दी, जिसे जुआरियों का अड्डा बनाया गया था।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में मौके पर 6 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इन सभी आरोपियों के कब्जे से दांव पर लगाए गए कुल 13,500 रुपए भी पुलिस ने जब्त किए। इस संबंध में पुलिस थाना ब्रौ में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जुए के इस नैटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए मामले की गहन जांच प्रगति पर है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने इन दोनों सफल ऑप्रेशनों की पुष्टि की है और यह दर्शाया है कि जिला पुलिस अवैध व्यापार और सामाजिक अपराधों के प्रति जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रही है।












