Khabron wala
मंडी शहर के सैण मुहल्ले से शनिवार देर शाम को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पति ने पत्नी पर एसिड अटैक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। क्रूरता की हद तो तब हो गई जब एसिड फैंकने के बाद आरोपी पति ने पीड़िता को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया।
जानकारी के अनुसार इस विभत्स एसिड अटैक और ऊपर से फैंके जाने की वजह से महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत मंडी के अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है। पीड़िता को 108 एम्बुलैंस के माध्यम से मंडी से एम्स ले जाया गया है।
पुलिस ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया है और गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति नंद को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। एसिड अटैक और महिला को छत से फैंकने की इस जघन्य घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।












