Khabron wala
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला इसी महीने 10 नवम्बर को सामने आया था। क्यारदा क्षेत्र से एक बारात हरियाणा स्थित बराड़ा गई थी। शाम करीब 6 बजे जब बारात वापस क्यारदा आ रही थी, जो धौलाकुआं में चाय पीने के लिए रुकी, वहीं पर बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी होने का यह मामला सामने आया। इस पर पुलिस थाना माजरा में चोरी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस साइबर सैल के मुख्य आरक्षी अमरेंद्र सिंह, माजरा थाना के मुख्य आरक्षी संगीत कुमार व आरक्षी गुरदीप सिंह की टीम गठित की गई। इस टीम ने दिशा-निर्देशों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मापदंडों के विश्लेषण से यह पाया कि वारदात में जो संदिग्ध व्यक्ति शामिल थे, वे लोग बराड़ा से ही बारात का पीछा कर रहे थे और शादी समारोह में भी शामिल थे।एसपी ने बताया कि इस पर पुलिस टीम ने हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से तकनीकी मापदंडों के विश्लेषण के बाद मुख्य आरोपी की पहचान नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी गांव कडिया सांसी डाकघर पिपलिया रसोदा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई, जिसे वारदात में शामिल वाहन सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसपी ने बताया कि उक्त आरोपी को पहले भी सिरमौर पुलिस 2015 में पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में उद्घोषित अपराधी भी था। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी सैट्स भी बरामद हुए हैं, जिसे एक-दूसरे से सम्पर्क करने के लिए इस्तेमाल करते थे। एसपी ने बताया वारदात के दौरान इनके द्वारा किसी भी प्रकार से मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया जाता था। बातचीत करने के लिए केवल वॉकी-टॉकी सैट्स का ही प्रयोग करते थे, ताकि स्थानीय मोबाइल टावर में इनकी उपस्थिति दर्ज न हो सके। वारदात के दौरान वाहन पर भी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता था। इसके बावजूद सिरमौर पुलिस ने बड़ी ही कार्यकुशलता के साथ इस वारदात का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी चोरी के मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता होने की संभावना है, जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।










