सूचना के आधार पर टोड़ापुर वन बीट में एक मानव कंकाल मिला…

Khabron wala 

पुलिस थाना काला आम्ब के अन्तर्गत टोड़ापुर वन बीट में एक मानव कंकाल की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका का निरीक्षण किया, दौराने निरीक्षण जिसके धड़ पर कमीज बरंग सफेद नीली धारी दार, पैन्ट काले रंग की मट मेली फटी अव्स्था में थी जिसमें पैन्ट मे जहां बेल्ट लगती है की फितियों में कपडे को डोरी से बान्धा हुआ था तथा मृतक के हाथ के नाखुन बडे-2 थे तथा खोपडी के साथ कुछ सफेद ब्राउन रगं के बाल पडे हुए थे। घटना के अवलोकनव पर पाया गया कि मृत्क की मानसिक स्थित ठीक न थी। हर संभव प्रयास के बाद अभी तक पता न चल सका है कि यह नर कंकाल किस व्यक्ति का है। उक्त मानव कंकाल को मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिए मृतक घर डॉ0 वाई0 एस0 परमार, अस्पताल नाहन में रखा गया है। । आम जन से अपील है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई जानकार गुम है जिसका कोई पता नहीं लग रहा है तो पुलिस थाना काला आम्ब , जिला सिरमौर, हि0प्र0 में टैलीफोन नम्बर 01702-254100 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!