Khabron wala
जिला ऊना में रेत और बजरी की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर चालकों ने मंगलवार को भारी-भरकम चालान के विरोध में मोर्चा खोल दिया। सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर चालक स्थानीय एमसी पार्क में एकत्र हुए और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपना रोष व्यक्त करने के बाद उन्होंने एसपी ऊना को एक ज्ञापन सौंपकर राहत की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे ट्रैक्टर चालक लकी, पंकज शर्मा और अन्याें ने बताया कि वे केवल जिले के भीतर 10 किलोमीटर से भी कम दूरी तक ढुलाई करते हैं। इसके बावजूद उनके 50,000 रुपए से भी अधिक के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई दोहरे मानकों पर आधारित है, क्योंकि प्रदेश से बाहर अवैध खनन सामग्री ले जाने वाले बड़े टिप्परों पर मात्र 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि वे 100 फुट से अधिक माल ले जाते हैं।
चालकों ने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा कि एक चक्कर के वे मुश्किल से 1000-1200 रुपए कमाते हैं। ऐसे में 50,000 रुपए का चालान भरना उनके लिए असंभव है। इससे न केवल उनके ट्रैक्टर की मासिक किस्तें रुक जाएंगी, बल्कि परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होगी।
उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन भारी-भरकम चालानों में राहत नहीं दी गई, तो हम सभी अपने ट्रैक्टर जिला मुख्यालय में खड़े कर चाबियां डीसी महोदय को सौंप देंगे। अपने ज्ञापन में ट्रैक्टर चालकों ने मांग की है कि स्थानीय स्तर पर ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों के लिए चालान की राशि कम की जाए और बड़े वाहनों व बाहरी राज्यों में जाने वाले वाहनों पर भी सख्ती से समान नियम लागू हों। इस प्रदर्शन के बाद अब ट्रैक्टर चालक और पूरा परिवहन समुदाय प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहा है।











