तीन राज्यों की सीमा से जुड़े पांवटा साहिब में अपराध लगातार बढ़ रहा है हत्या मोबाइल चेन स्नेचिंग चोरी हत्या के प्रयास पिस्टल चलाने जैसी की वारदातें लगातार हो रही है अपराधियों के हौसले बुलंद है पुलिस स्टेशन के एसएचओ पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर देवी चंद्र नेगी क्राइम रोकने की बजाए मेडिकल लीव पर बैठे हैं बताया जा रहा है कि इसी महीने वह रिटायर होने वाले हैं ऐसे में सवालिया निशान खड़ा होता है कि किसी अन्य इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी को एस एच ओ क्यों नहीं लगाया जा रहा है
वही गत दिवस देवी नगर में हुई एक महिला के हत्या के मामले में एस एच ओ शिलाई को जांच सौंपी गई है बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले SI रामनाथ मौके पर पहुंचे थे परंतु वहीं से उनको तुरंत लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि SI रामनाथ पर यह कार्रवाई क्यों हुई है इस विषय पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी से पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया परंतु उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया यदि पुलिस का कोई पक्ष सामने आता है तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा








