Khabron wala
चकमोह में एक महिला द्वारा अपने ही घर में फंदा लगाने का मामला सामने आया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतका की पहचान वविता कुमारी (42) पत्नी अमरजीत निवासी गांव व डाकघर चकमोह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वविता कुमारी ने मंगलवार को अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का पति अमरजीत पुत्र बांकू राम जालंधर में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और वह करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर घर आया था। मृतका अपने पीछे 2 बेटे छोड़ गई है। उ
नका छोटा बेटा 12वीं कक्षा का छात्र है जबकि बड़ा बेटा सुंदरनगर में बीटैक की पढ़ाई कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डा. राधाकृष्णन राजकीय मैडिकल कॉलेज हमीरपुर भिजवाया। एसडीपीओ बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि मृतका के मायका पक्ष ने इस घटना को लेकर किसी भी व्यक्ति पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।











