Khabron wala
शहर के एआरटीओ बैरियर पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभाग ने एक ऐसी बस को जब्त किया है जो फर्जी नंबर प्लेट और जाली दस्तावेजों के सहारे सड़कों पर दौड़ रही थी। हैरानी की बात यह है कि यह बस चंडीगढ़ से स्कूली बच्चों को लेकर कसौली जा रही थी, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
टैक्स के लिए राेका ताे सामने आया फर्जीवाड़ा
जानकारी के मुताबिक एआरटीओ बैरियर पर इस बस (DD 01 N-9435) को टैक्स जमा करवाने के लिए रोका गया। जब एआरटीओ ने सिस्टम में जांच की तो पाया कि इसी नंबर पर जून महीने का 50 हजार रुपए का चालान पहले से पेंडिंग है, जिसे भरा नहीं गया है। शक होने पर जब बस के अन्य कागजात मांगे गए तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। जांच में पाया गया कि बस पर लगा नंबर फर्जी था और दस्तावेज भी जाली थे। बस का चेसिस नंबर जानबूझकर मिटा दिया गया था। इंजन पर लगी प्लेट की जांच करने पर पता चला कि यह बस असल में पंजाब में रजिस्टर्ड है, जबकि उस पर नंबर अहमदाबाद (गुजरात) का लगा हुआ था।
असली मालिक ने भी दर्ज कराई है शिकायत
अहमदाबाद में इस नंबर (DD 01 N-9435) की असली बस के मालिक कार्तिक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनकी बस के सभी दस्तावेज पूरे हैं और वह गुजरात में है। उन्होंने पहले ही साबरमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी गाड़ी के नंबर का कोई और इस्तेमाल कर रहा है।
ड्राइवर फरार, बस पुलिस के हवाले
जांच-पड़ताल के दौरान मौका पाकर बस का ड्राइवर फरार हो गया। वहीं बस में सवार स्कूली बच्चों को एआरटीओ द्वारा दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर सुरक्षित कसौली भेज दिया गया। एआरटीओ तुलाराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बस को जब्त कर 50 हजार का चालान किया गया है। वहीं पुलिस थाना परवाणू के सुपुर्द कर शिकायत दर्ज कराई गई है। संबंधित विभागों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।












