पांवटा साहिब में बद्रीनगर से पूरूवाला को जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है । इस रास्ते पर चलना दूभर हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क इतनी बदहाल चुकी है कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी की फीलिंग कर दी गई परंतु उसे पर तारकोल की टाइरिंग नहीं की जा रही रोजाना लोगों के घरों के अंदर धूल जा रही है और स्थानीय निवासी अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं बच्चों और बुजुर्गों का धूल मिट्टी के चलते बुरा हाल है ।
भारी वाहनों, विशेषकर ओवरलोड ट्रकों के लगातार गुजरने के कारण सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद ठेकेदार ने सड़क पर पानी का छिड़काव करवाया है लोक कांग्रेस की सरकार को जमकर कोष रहे हैं स्थानीय कांग्रेसी आपस में लड़ने में व्यस्त हैं कुछ दलाली कर रहे हैं कुछ खनन माफिया बन बैठे हैं कुछ ट्रांसफरों के नाम पर पैसे एकत्रित करने में जुटे हैं गज सप्ताह अभी एक मामला सामने आया था जहां कांग्रेसी नेत्री और लोक निर्माण विभाग के एक्स ई एन की फोन पर आपस में तू तू मैं मैं हुई थी
सड़क की गिट्टी भी टूटकर धूल में मिल चुकी है। किसी भी चार पहिया वाहन के गुजरने पर कंकड़ मिली धूल का गुबार उठता है, जिससे राहगीरों को आंखें मींचने पर मजबूर होना पड़ता है। इस धूल-मिट्टी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही है।
इस संबंध में एसडीओ योगेश ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार की शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार की है। ठेकेदार यह बोलकर कार्य नहीं कर रहा कि उसकी बकाया पेमेंट सरकार नहीं कर रही आगे सर्दी का समय आने पर तारकोल की टाइरिंग करना मुश्किल हो जाएगा यह सड़क विधायक सुखराम चौधरी के घर तक भी जाती है












