Khabron wala
शिमला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन क्लीन भरोसा के तहत रामपुर पुलिस को नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को 14.30 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी और डिटैक्शन सैल की टीम के इंचार्ज निरीक्षक आशीष कौशल की अगुवाई में एक विशेष पुलिस दल नीरसु, निराथ, सैंज और कुमारसैन क्षेत्र में गश्त पर था। इसी दौरान टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि नीरसू निवासी गुलशन और पीयूष नामक दो युवक कुड़ीधर-करागला सड़क के पास अपनी गाड़ी में हैरोइन बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी ताे वहां एक ग्रे रंग की टाटा जेस्ट कार (HP 06A-8258) खड़ी मिली। पुलिस ने जब गाड़ी और उसमें बैठे युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 14.30 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गुलशन (27) पुत्र चमन लाल और पीयूष (19) पुत्र प्रकाश चंद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नीरसू, डाकघर दत्तनगर व तहसील रामपुर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल के भीतर रामपुर उपमंडल में पुलिस ने 1 किलोग्राम से अधिक हैरोइन/चिट्टा बरामद किया है, जो पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है।












