himachal :एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में हुई मौ/त, परिवार में पसरा मातम

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के जवाली विधानसभा क्षेत्र की हरनोटा पंचायत में इस समय मातम पसरा हुआ है। भारतीय वायु सेना (Air Force) के 27 वर्षीय जांबाज सिपाही संजीव कुमार (पुत्र जोगिंदर सिंह) का अमृतसर में एक दुखद सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

संजीव कुमार, जिन्होंने लगभग छह वर्ष पूर्व देश सेवा के लिए वायु सेना में कदम रखा था, वे अमृतसर में अपनी ड्यूटी पूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने क्वार्टर लौट रहे थे। इसी दौरान वे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिवार हुआ निःशब्द

इस हृदय विदारक समाचार ने उनके परिवार के पैरों तले से जमीन खींच ली है। साल 2022 में ही संजीव कुमार का विवाह हुआ था। उनके पिता जोगिंदर सिंह जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरी तरह खामोश हो गए हैं और किसी से बात भी नहीं कर पा रहे। माता निर्मला देवी, पत्नी (जो एक सरकारी अध्यापिका हैं) और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुख की घड़ी में शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!