पुलिस ने 15.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक के मामले में एक होम्योपैथिक डॉक्टर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है की होम्योपैथिक डॉक्टर लंबे समय से समय स्मैक का नशा भी करता था और उसके परिवार वालों ने उसकी कई बार में नशा मुक्ति केंद्र भी छोड़ा था उसके पिता फॉरेस्ट विभाग में उच्च पद पर तैनात थे परंतु उसको नशे की लत कॉलेज टाइम से ही लग गया था
पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि नवीन पनिष्टा पुत्र स्व0 श्री शोभ राम पनिष्टा निवासी वार्ड न. 3 आदर्श क्लोनी बद्रीपुर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर और बिलाल पुत्र यासीन निवासी मटक माजरी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उतराखण्ड आपसी मिलीभगत से पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा कर रहे है जो आज भी दोनो व्यक्ति नवीन पनिष्टा की होम्योपैथिक क्लीनिक के अन्दर बैठे हैं जिनके पास अभी भी चिट्टा/स्मैक है । यदि उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को इसी समय काबू किया जायें तो उनके पास से भारी मात्रा में चिट्टा/स्मैक ब्रामद हो सकती है ।
जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों को उपरोक्त क्लीनिक में ही काबू करके तलाशी के दौरान उनके कब्जा से 15.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत करके दोनों आरोपीगण नवीन पनिष्टा और बिलाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है। मामले के पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है












