Kabron wala
मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत आने वाले गांव गुम्मा में हुए एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की माैत हाे गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है, जाेकि स्थानीय स्कूल में बताैर शिक्षक तैनात थे। हादसा तब हुआ जब अनिल कुमार एक सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अचानक स्किड हो गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और अंततः उनकी जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक अनिल कुमार किसी सामाजिक समारोह में भाग लेने के बाद अपने सहयोगी अंकित के साथ उसकी बाइक पर घर वापस आ रहे थे। गुम्मा के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो गई, जिससे अनिल कुमार सड़क पर गिर पड़े। गिरने के कारण उनके सिर और गले में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को अस्पताल पहुंचाने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर अस्पताल प्रशासन, पुलिस और परिजनों के बीच कुछ देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। अस्पताल प्रशासन ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए नैरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी थी। हालांकि, परिजन इस बात पर अड़ गए कि पोस्टमार्टम जोगिंद्रनगर में ही किया जाए। काफी बहसबाजी के बाद प्रशासन ने परिजनों का आग्रह स्वीकार किया और जोगिंद्रनगर अस्पताल में ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की गई।
अनिल कुमार की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने परिवार के मुख्य स्तंभ थे। बताया जा रहा है कि उनका बेटा हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहा है, जबकि बेटी पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।










