पांवटा साहिब के गैंगस्टर हमजा का नया कारनामा , पंचकूला में लूटी कार, हिमाचल में मर्डर का था प्लान , क्राइम ब्रांच ने पांवटा साहिब से पकड़े आरोपी , 2 पिस्टल-कारतूस बरामद

 

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्सी लूटकर हिमाचल प्रदेश में हत्या करने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पांवटा साहब के रहने वाले हैं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। हमजा साहिब में रहकर बड़ा गिरोह चल रहा है मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला हमजा देहरादून पुलिस का भी वांछित बताया जा रहा है

डीसीपी क्राइम ब्रांच मनप्रीत कुमार सूदन के अनुसार, 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ से इन-ड्राइव ऐप के जरिए पंचकूला के रामगढ़ के लिए टैक्सी बुक की। रामगढ़ पहुंचने पर आरोपियों ने सुनसान जगह पर ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर कार से उतार दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए।

टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत चंडीमंदिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हुईं और हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी तीन आरोपियों — रोहित धीमान, सतबीर और बिट्टू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रोहित धीमान ने कार को यमुनानगर के किशनगढ़ गांव से बरामद करवाया। बिट्टू ठाकुर ने कार के डैशबोर्ड से एक पिस्टल और चार कारतूस, जबकि सतबीर ने अपने घर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद करवाए।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पांवटा साहिब में ऋषभ नामक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे थे। उनके चौथे साथी हमजा की ऋषभ के साथ पुरानी रंजिश थी। हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए ही आरोपियों ने टैक्सी लूटी थी। गाड़ी बुक करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया, वह भी आरोपियों ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ से छीना था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों सतबीर और हमजा के खिलाफ पांवटा साहिब थाना में हत्या के प्रयास और कार और बाईक चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपी गांजे के नशे के आदी हैं। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि हथियार उन्हें कहां से मिले और क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।

पांवटा साहब पुलिस स्टेशन के शो कुलवंत सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी हमजा जो की सिरमौर पुलिस का वंचित है को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा उन्होंने कहा कि हमजा के अन्य साथी पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं एस एच ओ कुलवंत सिंह ने अपराधियों को सख्त वार्निंग दी है कि किसी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नशा तस्करों पर भी जल्द ही लगाम कसी जाएगी इससे अलावा शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी अवैध रूप से चल रहे टिप्पर ट्रालो को जप्त किया जाएगा वही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!