ऊना के लालसिंगी में भीषण अग्निकांड, आंखाें के सामने राख के ढेर में बदले 25 आशियाने

Khabron wala 

जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में शुक्रवार दोपहर 25 झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने से झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने पर साथ की झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने कुछ सामान बाहर निकाला, जबकि काफी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिस समय लालसिंगी में झुग्गियों में आग लगी, उस समय सभी प्रवासी मजदूर खेतों में आलू निकालने के कार्य के लिए गए हुए थे। जैसे ही उन्हें अपनी झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली तो वे तुुरंत माैके पर पहुंचे। इस दौरान यहां लगे नलों से भी युवा, महिलाएं व अन्य लोग पानी भरकर आग पर फैंकते नजर आए। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर ऊना अशोक राणा फायर टीम लेकर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगने वाले स्थल पर नहीं पहुंच पाईं, जिसके चलते भाजपा कार्यालय के बाहर से पाइप डालकर झुग्गियों तक पहुंचाई गई। फायर ऑफिसर ऊना अशोक राणा ने बताया कि यहां 150 झुग्गियों को जलने से बचाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!