Khabron wala
नगरोटा बगवां की पंचायत पटियालकड़ के वार्ड नम्बर 7 निवासी युवा पायलट नमन सयाल (37) की शुक्रवार दुबई में फाइटर जैट तेजस क्रैश होने के कारण मौत हो गई। नमन सयाल के पिता जगननाथ प्रिंसीपल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। नगरोटा बगवां के एसडीएम मुनीष शर्मा ने बताया कि युवा पायलट की पार्थिव देह रविवार को पहुंचने की सम्भावना है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने हैदराबाद बेस पर मृतक युवा पायलट के पिता जगननाथ से मोबाइल पर बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।
नमन सयाल की पत्नी भी पायलट के पद पर तैनात हैं। नमन सयाल हैदराबाद बेस पर तैनात थे। दुबई में तेजस के रिहर्सल के दौरान क्रैश होने से परिवार ने इकलौता बेटा खो दिया। नमन सयाल के आकस्मिक निधन ने पारिवारिक सदस्यों के साथ गांववासियों को झकझोर कर रख दिया है।












