पुलिस को चकमा देकर थाना से बाइक चोरी का आरोपी फरार, मुंशी निलंबित

Khabron wala 

चम्बा सदर पुलिस थाना परिसर से बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसके चलते विभाग ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना के रात्रि मुंशी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एक होमगार्ड जवान को होम डिपार्टमैंट में वापस भेजने के साथ ही दोबारा पुलिस विभाग में ड्यूटी पर तैनात न करने की अनुशंसा की गई है। सदर पुलिस थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारी और थाना मुंशी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

वीरवार को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी मानविंद्र सिंह निवासी गांव झज्जाकोठी तहसील चुराह को गिरफतार कर लिया था। आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली थी। रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर शौचालय जाने की बात कही। आरोपी को लाॅकअप से बाहर निकालकर शौचालय की ओर से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी होमगार्ड जवान को धक्का मारकर वहां से भाग गया। इससे सदर पुलिस थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर से फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गईं, लेकिन अब तक फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। एएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सदर थाना के मुंशी को सस्पैंड कर दिया गया है। होमगार्ड जवान को ड्यूटी से हटाने के साथ ही सदर पुलिस थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारी और थाना मुंशी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!