टूट गई दो दोस्तों की जोड़ी, बीच सड़क पलटी पिकअप; एक दोस्त की थम गई सांसें

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक छोटी सी लापरवाही ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी है। किन्नौर के टापरी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आधी रात को हुआ हादसा

दरअसल यह हादसा टापकरी के पास ही पूनंग सड़क पर गुरुवार देर रात को हुआ है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात काफनू निवासी अंशु नेगी अपने मित्र सूर्य प्रकाश निवासी किल्बा को टापरी छोड़ने जा रहा था। अंधेरा और पहाड़ी मोड़ के बीच जैसे ही पिकअप टापरी के समीप पहुंची, चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही जोरदार तरीके से पलट गई।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल है और उसके सिर पर भारी चोटें आई हैं। उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टापरी अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे में घायल चालक अंशु नेगी का उपचार भावानगर अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि बोलेरो पिकअप के पलटने से एक युवक की मौत हुई है और चालक घायल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अंदाज़ा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किन्नौर सहित समूचे प्रदेश में तेज रफ्तार वाहन चालकों पर प्रभावी लगाम लगाने की आवश्यकता है। पहाड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार न केवल चालक के लिए जोखिम हैए बल्कि अन्य राहगीरों व वाहन सवारों के लिए भी बड़ी खतरे की वजह बनती जा रही है। लगातार बढ़ते हादसे इस ओर साफ इशारा करते हैं कि सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!