Khabron wala
हिमाचल प्रदेश मर्डर, रेप और लूटपाट जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रदेश के किसी ना किसी कोने से इस तरह की वारदातें आए दिन रिपोर्ट की जा रही हैं। अब लोगों की संदिग्ध लाशें मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंडी जिला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां सुकेती खड्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुकेती खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने विश्वकर्मा चौक के पास खड्ड के बीच व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है और शुरुआती जांच में वह किसी बाहरी राज्य का लग रहा है। मृतक ने नीले रंग की जीन्स, आसमानी रंग की स्वेटर और टी-शर्ट पहन रखी थी। शव के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह शक गहराता है कि मौत गिरने से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस हर संभावना पर जांच कर रही है।
घटनास्थल के पास से पुलिस को एक पिट्ठू बैग भी मिला है। बैग में केवल एक पैंट मिली है, अन्य कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान स्थापित हो सके। शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए मंडी के जोनल अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान, उसके यहां आने के कारण और खड्ड में गिरने की परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हत्या, रेप और लूटपाट की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाला हुआ है। शांत हिमाचल में इस तरह की बढ़ती घटनाओं से अब लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। इस तरह की घटनाओं के बाद अब प्रदेश में लाशों का मिलना जारी हो गया है। कभी जंगल में तो कभी प्रदेश की खड्डों में लोगों की लाशें मिल रही हैं।












