Khabron wala
श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले क्यारियां निवासी चमन लाल (37) की पांव फिसलकर डंगे से नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्यारियां निवासी चमन लाल गत दिवस खेतों में काम करने के लिए जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में बने डंगे से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी ढांक में गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत अपनी निजी गाड़ी से एम्स बिलासपुर उपचार हेतु लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।












