Khabron wala
मंडी जिला के रिवालसर के तहत मुहाल दूसरा खाबू में जमीन की निशानदेही करने गई राजस्व विभाग की टीम पर एक व्यक्ति और उसके बेटे द्वारा दुर्व्यवहार और दराट से हमला करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने कानूनगो रिवालसर मोरध्वज की शिकायत पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुहाल दूसरा खाबू में राजस्व विभाग की टीम कानूनगो मोरध्वज की अगुवाई में जमीन की निशानदेही कर रहे थे, इस दौरान गांव दूसरा खाबू निवासी नरोतम और उसका बेटा देशराज ने मौके पर पहुंचकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तेजधार हथियार (दराट) से कानूनगो और उनकी टीम पर हमला करने का प्रयास किया। मामले की पुष्टि डीएसपी हैड क्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।












