Khabron wala
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हमीरपुर में हुई रंजना की निर्मम हत्या के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बीते कल यानी रविवार को सासन पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने रंजना देवी के परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सांसद अनुराग ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि, जिस तरह की बर्बरता रंजना देवी के साथ हुई, उसने समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का दर्द है
और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया
दरअसल, रंजना देवी पर कुछ दिन पहले सासन पंचायत में क्रूर तरीके से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां वह पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रहीं, लेकिन अंततः उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है।
मृतक रंजना देवी का 17 वर्षीय बेटा गोलू उर्फ़ वीरेंद्र विशेष रूप से असक्षम है और अपनी मां पर पूरी तरह निर्भर था। मां के निधन के बाद गोलू की पूरी दुनिया जैसे बिखर गई है। अनुराग ठाकुर ने गोलू से मिलकर उसे हिम्मत दी और कहा कि परिवार के दुख में वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे।









