Khabron wala
बुधवार को सदर पुलिस द्वारा चिट्टा बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए गए बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले आरोपी अशोक कुमार ने पुलिस रिमांड में कुछ अहम खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 18 वर्षों से अवैध नशों की तस्करी के कार्य में सक्रिय है। उसने बताया कि वह पहले करीब 14 से 15 वर्षों तक चरस के शौकीन और नशेड़ी लोगों को चरस सप्लाई करने में सक्रिय था, परंतु पिछले कुछ अरसे से वह चिट्टे की तस्करी के कार्य में जुटा हुआ है। उसने बताया कि वह खुद भी इन नशों का आदी है। पुलिस रिमांड में चल रहे आरोपी को सदर पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 27 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है।











