नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Khabron wala 

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और दर्शकों के दिलों में ही-मैन ऑफ बॉलीवुड के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र ने आज दोपहर एक बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। अब उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए विले पार्ले श्मशान भूमि में लाया गया है।

नहीं रहे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान समेत कई फिल्मी कलाकार इस वक्त श्मशान घाट पर मौजूद हैं।

89 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में उनके सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया था।

कई दिनों से थे बीमार

पिछले कुछ दिन से उनका जुहू स्थित घर में ही इलाज चल रहा था। जहां पर आज उन्होंने अंतिम सांस ली। आज दोपहर को अचानक घर के बाहर गहमा-गहमी तेज हो गई। घर के अंदर एक एंबुलेंस को जाते हुए देखा गया। साथ ही मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा के तहत घर के बाहर बैरिकेडिंग करने शुरू कर दी।

8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना ज़िले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र की कहानी संघर्ष और सपनों से भरी रही। फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार से मिली। दिलीप कुमार की फिल्में देखकर वे अक्सर आईने में खुद से पूछते थे कि क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?

1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया। पहली फिल्म के लिए उन्हें 51 रुपये पारिश्रमिक मिला, लेकिन आगे चलकर धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय चेहरों में शामिल हो गए।

फिल्म इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम अभिनेता

धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे हैंडसम अभिनेता कहा गया। देव आनंद ने उन्हें देखकर कहा था- हे भगवान, तुमने ये शक्ल मुझे क्यों नहीं दी। वहीं, दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र की शख्सियत देखकर कहा था कि अगले जन्म में मैं धर्मेंद्र जैसा बनना चाहूंगा। उनकी सादगी, विनम्रता और जमीन से जुड़ी सोच ने उन्हें लाखों दिलों का चहेता बना दिया। धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और अभिनय से देओल परिवार की नींव रखी, जो आज भी बॉलीवुड में सक्रिय है।

धर्मेंद्र जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जो भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेतरपाल पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं और धर्मेंद्र ने उनके पिता एम.एल. खेतरपालकी भूमिका निभाई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!