अवैध कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब की विदित फार्मा की संपत्ति जब्त

ईडी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित एक दवा निर्माता कंपनी मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से कोडाइन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) को नशीले पदार्थ के रूप में बेचने से अर्जित ‘अपराध की कमाई’ के मामले में ईडी ने ये कार्यवाही की है

ईडी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित एक दवा निर्माता कंपनी मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से कोडाइन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) को नशीले पदार्थ के रूप में बेचने से अर्जित ‘अपराध की कमाई’ के मामले में ईडी के जम्मू उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने कंपनी की करीब एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

कुर्क की गई संपत्ति हरियाणा के पानीपत में स्थित मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक भूमि है। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पंजीकृत है। ईडी की तरफ से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है।

ईडी की यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दर्ज एक मामले पर आधारित है। इसमें कंपनी (जिसके प्रबंध भागीदार नीरज भाटिया हैं) और निकेत कंसल पर कोडीन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) ‘कॉकरेक्स’ को नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग के लिए अवैध रूप से बाजार में मोड़ने का आरोप है। ईडी जम्मू उप-क्षेत्रीय कार्यालय इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

ईडी की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2018 से 2024 के दौरान विदित हेल्थकेयर ने निकेत कंसल द्वारा नियंत्रित संस्थाओं को लगभग 16.74 करोड़ रुपये का सीबीसीएस सप्लाई किया। इससे कंपनी ने लगभग 2.92 करोड़ रुपये का सकल लाभ ‘अपराध की कमाई’ के रूप में अर्जित किया। इस अवैध कारोबार के तार श्रीनगर के रईस अहमद भट से भी जुड़े थे, जिसके पास से एनसीबी ने 14.01.2024 को भारी मात्रा में सिरप जब्त किया था।NCB जम्मू ने ही विदित फार्मा का CBN ग्वालियर से कोडीन का उसका लाइसेंस कैंसिल करवाया है CBN से ही ऐसी कंपनियों को कोडिंग सप्लाई होता है एनसीबी जम्मू हाई कोर्ट में विदित फार्मा और उसके मालिक नीरज भाटिया के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही है और विदित फर्म का कफ सीरप बनाने का लाइसेंस सस्पेंड करवाया था  आरोपी की एक अन्य कंपनी रामपुर घाट में 3B हेल्थ केयर के नाम से चल रही है  एनसीबी ने आरोपी को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था जिसके बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी एनसीबी ने विद्युत फार्मा की 5 करोड़ की और3b हेल्थ केयर की 10 करोड़ की प्रॉपर्टी पहले भी जप्त की है

इससे पहले, 13.02.2025 को ईडी की तलाशी में नीरज भाटिया के आवास से 32 लाख रुपये नकद और 1.61 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। अब इसी क्रम में पानीपत की यह भूमि कुर्क की गई है, जबकि मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!