Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रैस वार्ता के दौरान सत्र की रूपरेखा सांझा करते हुए बताया कि इस बार सत्र में कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र का शुभारंभ 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगा। इसके अलावा 28 नवम्बर और 4 दिसम्बर का दिन गैर-सरकारी कार्यों के लिए सुरक्षित रखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के लिए विधायकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब तक विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 744 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिन्हें नियमानुसार सरकार को भेज दिया गया है। इनमें 604 तारांकित प्रश्न और 140 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक जनहित के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रश्नों का मुख्य केंद्र बढ़ती आपदा की स्थिति, राहत कार्य, सड़कों व पुलों का निर्माण और शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों की बदहाल स्थिति है। इसके अलावा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, पर्यटन, पेयजल संकट, परिवहन प्रबंधन और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने जैसे मसले सदन में प्रमुखता से उठेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी प्रश्न प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।












