Khabron wala
नलहाच गांव में एक समारोह में खाना खाते समय एक होमगार्ड की अचानक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार जवान एक समारोह में गया था वहां भोजन करने के लिए बैठा तो अचानक मुंह के बल गिर गया। परिजन व अन्य रिश्तेदार उसे अस्पताल ले गए जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान तारा चंद (51) पुत्र जोगु राम निवासी बनोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। ए.एस.पी. संजीव चौहान ने कहा कि मौत के पीछे रहे सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चल सकेगा।












