Khabron wala
पांवटा साहिब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर हमजा को गिरफ्तार किया है जिसने देवीनगर, पाँवटा साहिब में एक व्यक्ति सौरभ कुमार S/O विनोद कुमार निवासी देवीनगर वार्ड न 0 10 थाना पांवटा साहिब पर कट्टा से फायर करने की कोशिश की थी व जानलेवा हमला किया था। इस मामले में यह पुलिस हिरासत रिमांड पर चला आ रहा है। यह बाहरी राज्यों में भी कई आपराधिक मामलों में वांछित है। दौराने अन्धेषण आरोपी की निशानदेही पर इसके साथी विकास उर्फ विक्की निवासी अमरकोट, पांवटा साहिब के घर से एक देसी पिस्टल दो मैगजीन व दो जिन्द्रा रौंद बरामद किए हैं।
विकास उर्फ विक्की जो फरार चला आ रहा था व अपने छुपाव की हर संभव कोशिश कर रहा था, जिसे भी पाँवटा साहिब पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सिरमौर के दिशानिर्देशों पर जिला साईबर सैल की टीम ने साईबर टैकनीक की सहायता से उपरोक्त आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी हमजा पहले ही दिनाँक 26.11.25 तक पुलिस हिरासत रिमांड पर है तथा आरोपी विकास उर्फ विक्की का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जा रहा है।










