धर्मशाला में शीतकालीन सत्र से पहले सरकार का बड़ा एक्शन, कई अफसराें के किए तबादले

Khabron wala 

प्रदेश सरकार ने बुधवार काे धर्मशाला में शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत एसडीएम सिविल कोटली असीम सूद को अब आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा लगाया है। वह उक्त पद के अतिरिक्त कार्यभार से एचएएस मनीष कुमार सोनी को भारमुक्त करेंगे। इसके साथ ही सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल को एसडीएम सिविल कोटखाई के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

राजेश कुमार को एसडीएम भरमौर की जिम्मेदारी

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहीं कुनिका अक्कर को एसडीएम सिविल कम परियोजना निदेशक, डीआरडीए केलांग के पद पर तैनाती मिली है। चम्बा सदर के सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार दीक्षित राणा को एसडीएम सिविल कोटली लगाया गया है। परागपुर के सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार चिराग शर्मा को उपायुक्त हमीरपुर कार्यालय में सहायक आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है। एसडीएम चच्योट बी. सिंह को अब एसडीएम बालीचौकी तैनात किया गया है, जबकि बालीचौकी के एसडीएम देवीराम को चच्योट भेजा गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार को एसडीएम भरमौर और चेतन चौहान को एसडीएम चुराह के पद पर तैनाती मिली है।

इन अधिकारियाें काे सचिवालय रिपोर्ट करने के आदेश

साथ ही संधोल के सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार विपिन कुमार, सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार इंदौरा अमनदीप सिंह और सहायक आयुक्त राजस्व कम तहसीलदार कांगड़ा पूजा अधिकारी काे प्रदेश सचिवालय कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश जारी हुए हैं। वहीं मैटरनिटी लीव पर चल रही एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा और स्टडी लीव पर चल रहे एसडीएम कोटखाई मोहन लाल को अवकाश की अवधि पूरी होने पर सचिवालय कार्मिक विभाग शिमला में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

5 सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ बदले

इसके साथ ही सरकार ने 5 सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ धर्मपुर प्रवीण कुमार को अब सहायक आयुक्त विकास एवं तहसीलदार कल्पा लगाया है। इसी तरह अंशु चंदेल को कांगड़ा के सुरानी से बदलकर खुंडियां, कार्तिकेय शर्मा को शिमला के टूटू से जुन्गा, डाॅ. अभिषेक सिंह ठाकुर को शिलाई से संगहाड़ और बबीता धीमान को बिलासपुर से बदलकर सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार रामशहर नियुक्त किया गया है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!