Khabron wala
हाथ में रिवाॅल्वर पकड़कर हवा में लहराने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपलोड 2 फोटो सार्वजनिक हुए जिनमें एक व्यक्ति ने अपनी दाहिने हाथ में एक रिवाॅल्वर पकड़ा है तथा हवा में लहरा रहा है। दूसरी फोटो में उसने एक बंदूक पकड़ी हुई है।
वह दोनों फोटो किसी सोशल मीडिया अकाऊंट के स्टे्टस की लग रही हैं। पुलिस थाना मैहतपुर द्वारा जांच करने पर सोशल मीडिया अकाऊंट सुरेश कुमार उर्फ शेशा निवासी मैहतपुर का पाया गया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में सुरेश कुमार उर्फ शेशा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।












