Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर लापरवाही और तेज रफ्तार अब तक ना जानें कितने ही घरों के चिराग को बुझा चुकी है। ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला में बीते कल पेश आया। इस हादसे ने ना सिर्फ हिमाचल के उसका एक सेना का वीर जवान छीन लिया, बल्कि एक परिवार को भी कभी ना भरने वाले जख्म दे गया है।
हादसे में फौजी की मौत
इस हादसे में 28 साल के सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। आज टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दोपहर तक युवक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज दोपहर बाद पुराना मटौर के पास हुआ है। हादसे में बाइक सवार सेना का जवान तेज रफ्तार में सामने से आ रही निजी बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस से टकराने के बाद बाइक करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी और टक्कर से बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। वहीं, बाइक पर सवार सेना का जवान भी उछल कर दूर जाकर गिरा।
बाइक को बचाते पेड़ से टकराई बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेना का जवान एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर गग्गल की ओर से मटौर की तरफ जा रहा था। बाइक काफी तेज स्पीड में थी, जिसके चलते चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही एक निजी बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
बस चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया और बस को सड़क से बाहर निकाल दिया, जिससे बस एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में जहां बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, बस में बैठी सवारियां भी घायल हो गईं।
जवान को मिली दर्दनाक मौत
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सन्नी पुत्र चैन सिंह निवासी चननी डाकघर भाली तहसील जवाली के रूप में हुई है। बताय जा रहा है सन्नी भारतीय सेना में था और दिल्ली में तैनात था। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
इस हादसे में बस में बैठे आठ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें भी उपचार के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तार के चलते हुए प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।











