Khabron wala
पांवटा साहिब में इन दिनों सुखविंदर सिंह नाम का युवक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 7 फीट की ऊंचाई, 175 किलो वजन, 15 नंबर का जूता और 54 नंबर की पैंट—उसकी कद-काठी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
सिर्फ 24 साल की उम्र में उसका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि लोग कहते हैं—
“खली के बाद ऐसा इंसान यहीं देखा है!”
सुखविंदर सिंह न केवल अपनी ऊंचाई के कारण मशहूर है, बल्कि वह गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में सेवा भी करता है, जिसके कारण लोग उसे सम्मान की नजर से देखते हैं। उसकी विशाल कद-काठी के साथ-साथ उसकी विनम्रता और सेवाभाव लोगों का दिल जीत लेती है।
जहां भी जाता है, लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन लगाए खड़े मिलते हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उसे “पांवटा साहिब का बाहुबली” और “मिनी खली” कहकर बुला रहे हैं।पांवटा साहिब का बाहुबली — सुखविंदर सिंह बना शहर की चर्चा का केंद्र
पांवटा साहिब में इन दिनों सुखविंदर सिंह नाम का युवक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 7 फीट की ऊंचाई, 175 किलो वजन, 15 नंबर का जूता और 54 नंबर की पैंट—उसकी कद-काठी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
सिर्फ 24 साल की उम्र में उसका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि लोग कहते हैं—
“खली के बाद ऐसा इंसान यहीं देखा है!”
सुखविंदर सिंह न केवल अपनी ऊंचाई के कारण मशहूर है, बल्कि वह गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में सेवा भी करता है, जिसके कारण लोग उसे सम्मान की नजर से देखते हैं। उसकी विशाल कद-काठी के साथ-साथ उसकी विनम्रता और सेवाभाव लोगों का दिल जीत लेती है।
जहां भी जाता है, लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन लगाए खड़े मिलते हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उसे “पांवटा साहिब का बाहुबली” और “मिनी खली” कहकर बुला रहे हैं।











