हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में पुलिस अधिकारी ने एक एएसआई सहित 21 जवानों को ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर एक पुलिस चौकी और दो चेक पोस्ट का सारा स्टाफ सस्पेंड कर दिया। इनमें एक एएसआई समेत 21 पुलिस और होमगार्ड जवान शामिल हैं। यह पुलिस कर्मी कोकसर, दारचा और सरचू बैरियर पर तैनात थे। एसपी गौरव सिंह ने इन बैरियरों का दौरा भी किया था, जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
बताया जा रहा है कि इन पुलिस कर्मियों पर सैन्य काफिले में शामिल वाहनों को जल्दी आगे भेजने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसकी शिकायत कैप्टन स्तर के एक सैन्य अधिकारी की ने ऑनलाइन की है। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि वाहनों को जल्दी आगे भेजने की एवज में पैसे लेने का यह क्रम लंबे समय से चल रहा था। पर्यटक वाहनों से भी इसी तर्ज पर वसूली होती होगी। अब सैन्य काफिले से भी वसूली के चक्कर में जवान फंस गए। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं, लेकिन इस कार्रवाई के पीछे इसे ही बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद एसपी लाहौल स्पीति गौरव सिंह ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।