Khabron wala
पांवटा साहिब में सिरमौर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ एसपी सिरमौर की अगुवाई में तीन अलग अलग मामलों में तीन नशा तस्करो को गिरफ्तार किया। पुलिस जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस द्वारा गठित डिटेक्शन टीम जब गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये कोलर, धोलाकुआं, माजरा आदि की तरफ रवाना थी, तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम फिरोज खान पुत्र सरवर अली निवासी गांव भगवानपुर तह० पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० व उसकी पत्नी रजीया यमुनानगर से भारी मात्रा में स्मैक /हैरोईन खरीदकर लाये है तथा इस समय अपने घर अपने कमरे से दोनो भारी मात्रा में स्मैक /हेरोईन बेच रहे है। डिटेक्शन टीम ने फिरोज खान पुत्र सरवर अली उम्र 33 वर्ष व रजीया के कब्जा से 15.50 ग्राम स्मैक /हैरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की व उपरोक्त दोनों आरोपीओ को गिरफ्तार करके पुलिस थाना माजरा में एनडीपीसी एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ अदालत ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं दूसरे मामले में एसआईयू की टीम जब गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये कोलर, धोलाकुआं, माजरा व पांवटा साहिब आदि की तरफ गई हुई थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कपिल ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह ठाकूर निवासी गाँव व डाकघर कमरऊ तह० कमरऊ जिला सिरमौर हि०प्र० जो चिट्टा / स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रहा है जो आज भी यमुना पुल बैरियर से पांवटा की तरफ उतराखंड से चिट्टा/समैक लेकर आ रहा है। जिस सूचना पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त कपिल ठाकुर को रोका व तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9.31 ग्राम स्मैक /हैरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की आरोपी को गिरफ्तार किया करके पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तीसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर बिहारी लाल पुत्र मिल्खी राम निवासी टोकियों डाकघर सैनवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि०प्र० अपनी दुकान में कच्ची कशीदशुदा अवैध शराब को बेचने का धन्धा करता है। जिस पर पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने उपरोक्त बिहारी लाल के कब्जा से 04 लीटर नाजायज शराब कशीद शुदा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त बिहारी लाल के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है तथा मामले में आगामी अन्मेषण जारी है।डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने सभी मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कर्यवाई जारी रहेगी।









