एक साथ उठेगी दो दोस्तों की अर्थी, एक था एयरफोर्स जवान- दूसरे की अगले महीने थी शादी

Khabron wala 

विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है। रोमांचक खेलों के लिए मशहूर यह स्थान रातों तक पर्यटकों और स्थानीय युवाओं की आवाजाही से गुलजार रहता है, लेकिन आधी रात को हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है।

गहरी खाई में गिरी कार

चार युवक कार में सवार होकर पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ साइट के नजदीक घूमने गए थे। इसी दौरान अचानक वाहन ने संतुलन खो दिया और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे के बाद दो परिवारों में मातम पसर गया है। हादसे ने एक शादी वाला घर की सारी खुशियां छीन ली हैं।

खाई की गहराई अधिक होने के कारण दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है।

दो की मौत, दो की हालत नाजुक

दुर्घटना में जान गंवाने वाले और घायल हुए युवक गगरेट, ऐहजू, भवारना और पंचरुखी क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अभी औपचारिक पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हादसे में घायल हुए अक्षय नाम के युवक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा होने और रास्ता खतरनाक होने के कारण राहत कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवकों को खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है।

मृतकों की पहचान

नवीन चंद (36) निवासी मालनु भवारना

राजीव ठाकुर (31) निवासी सलोहा नैना देवी

एक एयरफोर्स में, दूसरे की अगले महीने थी शादी

बताया जा रहा है कि नवीन इंडियन एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट अपनी सेवाएं दे रहा था। इन दिनों वो छुट्टी पर घर आया हुआ था। वहीं, राजीव ठाकुर के घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। परिजनों ने बताया कि अगले महीने राजीव की शादी होनी थी। मगर इस हादसे ने सब खत्म कर दिया। जिस घर से बेटे की बारात निकलनी थी- वहीं से अब बेटे की अर्थी निकलेगी।

घायलों की पहचान

अक्षय (27) निवासी ऐहजू मंडी

मोहित (29) निवासी घाड पंचरुखी

कैसे पेश आया हादसा?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मौके की परिस्थितियों, सड़क की स्थिति और वाहन की तकनीकी जांच की जा रही है। रात का समय, ढलानदार सड़क और तेज मोड़ भी हादसे को बढ़ा सकते हैं- इसे लेकर भी पुलिस तथ्य जुटा रही है।

देर रात हुए इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत और दुख का माहौल बना दिया है। बीड़–बिलिंग में हाल के महीनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।

युवाओं के परिवारों में मातम

स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि रात के समय वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण, खाई किनारे सुरक्षा बैरियर और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। बेटों की अचानक हुई मौत की खबर उनके घरों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग अस्पताल व पुलिस स्टेशन की ओर उमड़ पड़े हैं। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण परिजन लगातार अस्पताल में मौजूद हैं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!