हिमाचल की बेटी रेणुका को मिली तगड़ी प्रमोशन: क्लर्क से सीधे अधिकारी बना दिया गया

Khabron wala

हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई देने व इनाम की जानकारी देने के लिए उन्हें कॉल किया तो रेणुका ने CM सुक्खू से एक दरख्वास्त की थी कि उनके लिए नौकरी के बारे में भी सोचा जाए। फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन केंद्र सरकार ने रेणुका को प्रमोशन का तोहफा दिया है।

ग्रुप बी गजटेड अधिकारी बन गईं रेणुका ठाकुर

रेणुका फिलहाल उत्तरी रेलवे में जूनियर क्लर्क के रूप में सेवा दे रही थीं। अब रेल मंत्रालय ने रेणुका सिंह को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देते हुए ग्रुप बी गजटेड अधिकारी बना दिया है। उन्हें क्लर्क से OSD यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल सरकार रेणुका के लिए 1 करोड़ की घोषणा कर चुकी है। वहीं ICC और BCCI की ओर से भी खिलाड़ियों को पैसे दिए गए हैं। ICC की ओर से टीम को लगभग 40 करोड़ की राशि मिली है।

भारतीय टीम को मिली है 91 करोड़ की राशि

वहीं BCCI ने भी टीम को 51 करोड़ दिए हैं। ऐसे में टीम को मिलने वाली कुल राशि 91 करोड़ हो जाती है। इतनी राशि में हर खिलाड़ी के हिस्से में लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये आएंगे।

मैच रिकॉर्ड: 11 टेस्ट, 46 वन-डे, और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले

2022: कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम और एशिया कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं

2024: महिला टी-20 वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम में शामिल

2025: ICC महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने में अहम योगदान दिया

शीर्ष तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रेणुका

हिमाचल की बेटी रेणुका की पहचान उनकी तीखी स्विंग और नई गेंद से लगातार विकेट चटकाने की क्षमता है। उनका यही प्रदर्शन उन्हें दुनिया की शीर्ष तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मजबूती के साथ खड़ा करता है। गौरतलब है कि रेणुका वनडे में 62 और टी-20 में 68 विकेट झटक चुकी हैं।

हालांकि, रेणुका सिंह का सफर आसान नहीं था। घर की आर्थिक हालत खराब होने के चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनकी मां ने उन्हें अकेले पाला-पोसा। उनके सपने पूरे करने के लिए उधार तक लिया। ऐसे में उनके लिए ये प्रमोशन बहुत मायने रखती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!