Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सड़क निर्माण कार्य के बीच एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। उपमंडल बंजार के गातीपाट क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक की LNT मशीन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा?
मृतक के साथ सफर कर रहे उसके साथी वीर सिंह निवासी मझाण ने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वो और उसका दोस्त यशपाल (27) निवासी खड़ंगचा, जिला कुल्लू दोनों मझाण से खड़ंगचा की ओर आ रहे थे। कुछ समय रुककर जब वे गातीपाट के पास पहुंचे, तो सड़क निर्माण कार्य में एक L&T मशीन लगी हुई थी।
यही वह पल था जब हादसा हुआ। वीर सिंह के मुताबिक यशपाल पहाड़ी किनारे से नीचे की ओर फिसल गया और सीधे निर्माण में लगी L&T मशीन की चेन के नीचे आ गया। सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो गया।
चीख सुनकर रुकी मशीन
वीर सिंह ने जोर से आवाज लगाकर मशीन ऑपरेटर को काम रोकने के लिए चिल्लाया, जिसके बाद मशीन बंद हुई। यशपाल को बड़ी मुश्किल से मशीन के नीचे से निकाला गया और तुरंत नगवाईं अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ASP संजय चौहान ने घटना की पुष्टि कर करते हुए बताया कि मामले में L&T मशीन चालक नेत्र सिंह निवासी तुंदला, जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह लापरवाही मशीन ऑपरेटर की थी, निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रबंध कमजोर थे या दुर्घटना पूरी तरह पहाड़ी से फिसलने की वजह से हुई।
निर्माण स्थलों पर सुरक्षा…
फिलहाल, पुलिस टीम ने यशपाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिवार पर अचानक आया यह दुख का पहाड़ पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है। लोगों का कहना है कि ऊबड़-खाबड़ ढलानों और भारी मशीनरी के बीच किसी भी प्रकार की चूक गंभीर हादसों का कारण बन सकती है। लोग स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।










