लाठीचार्ज के विरोध में पांवटा साहिब ABVP ईकाई का जोरदार प्रदर्शन , मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पांवटा साहिब इकाई द्वारा प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों और छात्र विरोधी रवैये के विरुद्ध एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह विरोध विशेष रूप से जिला कांगड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रख रहे ABVP कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया, जिसे इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, अनुचित और निंदनीय बताया।

पांवटा साहिब इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सरकार के इस दमनकारी कदम के प्रति गहरी नाराज़गी जताई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्र आवाज को दबाने के लिए किए गए इस तरह के प्रयास न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं, बल्कि प्रदेश के युवाओं में गहरी असंतोष की भावना भी पैदा करते हैं।

इस धरने और पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व RKM प्रांत संयोजिका शिवानी , इकाई मंत्री अनिकेत भंडारी , तथा इकाई अध्यक्ष मनीष समता ने किया। उन्होंने एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी और कहा कि कांगड़ा में छात्र कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। शिवानी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों की रक्षा के लिए काम करती आई है और आगे भी अन्याय के विरुद्ध मजबूती से खड़ी रहेगी।

इकाई मंत्री अनिकेत भंडारी ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करना हर नागरिक का मूल अधिकार है, लेकिन सरकार द्वारा बिना किसी उकसावे के छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना यह दर्शाता है कि सरकार छात्र संगठनों की बढ़ती शक्ति से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

इकाई अध्यक्ष मनीष समता ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव सकारात्मक बदलाव के लिए संघर्ष करती आई है, परंतु जब छात्र समुदाय पर अत्याचार होता है, तो ABVP पीछे नहीं हटती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी हठधर्मिता जारी रखी और छात्र हितों को नुकसान पहुँचाना नहीं रोका, तो ABVP पूरे प्रदेश में एक व्यापक आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी।

धरने में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर छात्र समुदाय के साथ इस तरह का व्यवहार जारी रहा, तो विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने यह मांग भी रखी कि जिला कांगड़ा में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कार्यक्रम में ABVP पांवटा साहिब इकाई के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज को बुलंद करती रहेगी और किसी भी प्रकार के अन्याय के विरुद्ध मजबूती से खड़ी रहेगी।कार्यक्रम शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्र शक्ति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अन्याय के विरुद्ध उनकी एकजुटता अटूट है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!