Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित एक नामी स्कूल में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 12वीं कक्षा के छह सीनियर छात्रों पर अपने जूनियर सहपाठी को लंबे समय से रैगिंग और शारीरिक प्रताड़ना देने का गंभीर आरोप लगा है। हद तो तब हो गई जब सीनियर छात्रों पर नाबालिग छात्र के साथ ‘गलत हरकतें’ करने का भी इल्जाम लगा है। यह सनसनीखेज मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित छात्र ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
उत्पीड़न की दास्तान
चंबा के डलहौजी का रहने वाला पीड़ित जूनियर छात्र पिछले काफी समय से इस मानसिक और शारीरिक अत्याचार को झेल रहा था। उसने सुजानपुर पुलिस थाने में 12वीं कक्षा के छह छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि सीनियर छात्र उसकी नियमित तौर पर पिटाई करते थे और दो सीनियर छात्र तो उसके साथ अश्लील हरकतें भी करते थे। छात्र ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसने इस प्रताड़ना की शिकायत स्कूल के हाउस वार्डन से भी की थी, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
यह मामला स्कूल की चारदीवारी से बाहर आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुजानपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र और उसके अभिभावकों ने 3 दिसंबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सीनियर कक्षा के छात्र उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हैं।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंटी-रैगिंग एक्ट के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत छह सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।












