Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर शातिरों ने एक व्यक्ति से करीब 30 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप में ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए कम समय में भारी मुनाफा कमाने के दावे किए गए थे। शातिरों की बातों और मुनाफे के प्रलोभन में आकर पीड़ित ने निवेश करना शुरू कर दिया।
आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 29,90,000 रुपए निवेश कर दिए। जब पीड़ित ने अपना मुनाफा और मूल रकम वापस निकालने की कोशिश की तो उसे पैसे नहीं मिले। न ही आरोपियों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब मिला। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने तुरंत साइबर पुलिस की शरण ली।
मामले की पुष्टि करते हुए साइबर थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या ऑनलाइन लुभावने वायदों के चक्कर में आकर निवेश न करें।












