Khabron wala
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इंदौरा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना इंदौरा व चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आने वाले गांव गगवाल में दबिश देकर भारी मात्रा में चिट्टा (हैरोइन) और ड्रग मनी बरामद की है।
गश्त कर रही पुलिस काे मिली थी गुप्त सूचना
थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम गगवाल क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि पंजाब का एक व्यक्ति, जो यहां अपने ससुराल (रिश्तेदारों के घर) में रह रहा है, वह अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बताए गए घर पर छापेमारी की। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो वहां से 62.66 ग्राम चिट्टा और 50,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
पंजाब पुलिस के डर से हिमाचल में ली थी पनाह
पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र दलजीत कुमार, निवासी गांव डीडा सैंसियां, तहसील दीनानगर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि पंजाब में नशे के खिलाफ हो रही सख्ती और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी हिमाचल के इंदौरा (गगवाल) आ गया था और यहां अपने रिश्तेदारों के घर से नशे का काला कारोबार चला रहा था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने चिट्टा और नकदी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के नैटवर्क को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशा कहां से लाता था और उसके अन्य साथी कौन हैं।
नशा तस्कर की पंजाब पुलिस से ली जा रही जानकारी : संजीव यादव
इन्दौरा के डीएसपी संजीव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ऊपर पंजाब में भी एनडीपीएस के दो से अधिक मुकद्दमे हो सकते हैं। अभी पंजाब पुलिस से जानकारी ली जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।












