पांवटा साहिब : ग्रेट खली की खुली पोल जमीन हड़पने के खुलासे से बौखलाए , पूर्व एनएसजी कमांडो और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जमीन मालिक ने लगाए आरोप

 

विश्व विख्यात रेसलर द ग्रेट खली द्वारा जमीन हड़पने के आरोपी के बाद जमीन के असली मालिक सामने आए हैं। सेवा निवृत्त एनएसजी कमांडो और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जमीन मालिक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली ने उनकी जमीन पर पंजाब हरियाणा से हथियारबंद आदमी लाकर जबरन कब्जा किया है। पूर्व सैनिक ने जमीनी कागजात पेश करते हुए बताया कि खाली जमीन मालिकों और तहसीलदार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में न्याय के गुहार लगाई है और सुरक्षा की मांग की है।

डब्लूडब्लूई रेसलिंग में वर्ल्ड चैंपियन दिलीप राणा उर्फ ग्रेट खली पर आरोपों की झड़ी लग गई है। दरअसल पिछले दिन द ग्रेट खली ने पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा और विभाग पर कुछ लोगों के साथ मिल कर उनकी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। द ग्रेट खली ने तहसीलदार पर गंभीर आरोपों के संबंध में डीसी सिरमौर को शिकायत भी सौंप है।

शिकायत और खली के बयान के बाद प्रशासन हरकत में आया। पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर विभाग का पक्ष रखा और समस्त आरोपों के संबंध में दस्तावेज दिखाते हुए आरोपी को खारिज कर दिया उधर शनिवार को जमीन के असली मालिक भी सामने आए। जमीन के एक हिस्से के मालिक सेवानिवृत्ति एनएसजी कमांडो वीरेंद्र सिंह ने मीडिया के समक्ष विवाद से संबंधित कागजात पेश किया और दिलीप सिंह राणा पर आरोप लगाए कि वह उनकी जमीनों पर बाहुबल के आधार पर कब्जा किया है। पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह ने द ग्रेट खली को खुला चेलेंज दिया कि वह अपनी जमीन के दस्तावेज पेश करे। साथ ही उन्हें मशवरा भी दिया कि मीडिया बयान बाजी और जबरन कब्जा करने से बाज आएं और जमीन की जॉइंट डिमार्केशन करवाए।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस जमीन को दिलीप सिंह राणा कब्जा करके बैठा है उसका बड़ा भाग उनका है। वीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में दस्तावेज भी पेश किए। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बाहुबली ग्रेट खली से खतरा है लिहाजा, मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!