Khabron wala
पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में जूनियर और सीनियर वर्ग का दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि देशभक्ति, संस्कृति एवं इतिहास को जीवंत करते हुए सबको भावविभोर किया।
पहले दिन के मुख्य अतिथि एन.पी. सहोता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी प्रतिभा की सराहना की। स्वागत भाषण और मंगलाचरण के उपरांत “मेरा परिवार–मेरी ताकत” प्रस्तुति ने दर्शकों में विशेष भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया। इसके बाद “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित नाट्य मंचन ने देश की शक्ति और एकता का प्रभावशाली संदेश दिया।
“कंस वध” नाटक में बच्चों की दमदार अभिनय क्षमता की सभी ने प्रशंसा की। इसी तरह कव्वाली, “भाई कन्हैया जी” पर आधारित प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य, “मेरे पापा–मेरे सुपर हीरो” और हास्य नाटक “हंसना मना है” ने पूरा माहौल उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण और स्कूल पत्रिका का विमोचन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पाँच विद्यार्थियों को 5000-5000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
समारोह के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि केवल कुमार वोहरा (चेयरमैन, प्रीमियर एजेंसीज एवं S.I.A.M सर्विसेज़) रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मंच को जीवंत बनाए रखा।
अंत में डायरेक्टर जी.एस. सैनी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चेयरमैन जी.एस. भल्ला और सीनियर वाइस चेयरमैन जे.एस. साहनी, प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला की उपस्थिति विशेष रही












