घने कोहरे की संभावना के दृष्टिगत जनहित परामर्श : एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा

Khabron wala

पांवटा साहिब: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में प्रातःकाल एवं सुबह के समय घने कोहरे (Dense Fog) की स्थिति उत्पन्न होने की प्रबल संभावना है। विशेष रूप से—

• हिमाचल प्रदेश, बिहार एवं झारखंड में दिनांक 18 से 20 तक, तथा

• पूर्वोत्तर भारत में दिनांक 18 से 22 तक

घने कोहरे के कारण दृश्यता में अत्यधिक कमी आ सकती है।

इसके मद्देनज़र पांवटा साहिब उप-मण्डल क्षेत्र के सभी नागरिकों से निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने की अपील की जाती है—

1. वाहन चालक प्रातः एवं तड़के के समय अनावश्यक यात्रा से बचें।

2. अत्यावश्यक स्थिति में यात्रा करते समय कम गति, हेडलाईट/फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

3. राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें, विशेषकर भारी वाहनों के चालक।

4. स्कूल प्रबंधन, परिवहन सेवाएँ एवं औद्योगिक इकाइयाँ अपने स्तर पर आवश्यक सावधानी एवं समय-प्रबंधन सुनिश्चित करें।

5. बुजुर्गों, बच्चों एवं रोगग्रस्त व्यक्तियों को ठंड एवं कोहरे से बचाव हेतु उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

6. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन तंत्र से संपर्क करें।

प्रशासन स्थिति पर सतत निगरानी रखे हुए है। नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा मौसम संबंधी अद्यतन जानकारी हेतु अधिकृत स्रोतों का ही अनुसरण करें।

गुंजीत सिंह चीमा उप-मण्डल दण्डाधिकारीपांवटा साहिब (हि.प्र.)

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!