जरवा जुनेली पंचायत से फिर कांग्रेस को झटका 13 परिवारो ने छोड़ी कांग्रेस भाजपा में हुए शामिल ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर की जनसम्पर्क पदयात्रा ग्राम पंचायत जरवा जुनेली पहुची। शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने जरवा जुनेली पंचायत के ग्राम डाहर में जनसभा को सम्भोधित किया। जनसम्पर्क पद यात्रा के दौरान भाजपा को शिलाई विधानसभा क्षेत्र भरपूर सयोग मिल रहा है और लगातार शिलाई क्षेत्र के लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ कर विधायक बलदेव तोमर के नेत्रत्व में भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी दौरान शिलाई कांग्रेस को एक बार फिर भाजपा ने करारा झटका दिया है। शिलाई की जरवा जुनेली पँचायत के 13 परिवारों ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा। जरवा जुनेली पंचायत से लगातार लोग कांग्रेस छोड़ रहे पिछले 6 महीनो में जरवा जुनेली पंचायत से 55 परिवार कांग्रेस छोड़ चुके है । कांग्रेस छोड़ने वाले परिवारो में डाहर से चरण सिंह, लायक राम,शेर सिंह, इंद्र सिंह, केलवी से भीम सिंह, दरियाड़ी से जालम सिंह, माटली से सालीग राम, बस्ती राम, सुरेश, बस्ती राम, नंत राम, छाजु राम,व् राजू ने अपने परिवारो सहित भाजपा का दामन थामा । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने माला पहनाकर सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह नाकामयाब रही है, जिससे लोगों को उनका पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा। प्रदेश बीजेपी द्वारा प्रारंभ की गई जनसम्पर्क पदयात्रा विधायक बलदेव
तोमर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवाला पिट चुका है। आम लोग अपने आप को हर समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने विधायक निधि से गाँव माटली को साझा प्रांगण 50000 रु व् महासू मन्दिर डाहर 2 लाख रु देने की घोषणा की ।
इस दौरान दलीप पोजटा, रूप सिंह, सुरेंद्र राणा, गुमान पोजटा, कल्याण सिंह, मोहर सिंह, देवेन्द्र, जालम सिंह, लाल सिंह, केवल राम, राकेश, बहादुर सिंह, चेत राम, सही राम, रूप सिंह, राजेन्द्र तोमर, रमेश , रण सिंह, गुमान सिंह, केवल राम, सूरत सिंह, भरत सिंह, लाल सिंह व् बली राम आदि सेकड़ो लोग मौजूद थे